Ticker

6/recent/ticker-posts

फाइनली माला सिन्हा के पक्ष में सामने आ गए पटना के कायस्थ संगठन


पटना में मेयर पद के चुनाव में सबसे अहम कड़ी कायस्थ मतदाता है जिनकी तादाद कुल मतदाताओं में 6.50 लाख के करीब है। पटना की 4 विधानसभा सीटों में से 2 सीट कुमहरार और बांकीपुर पर लंबे वक्त से कायस्थ विधायकों का कब्जा है जबकि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र पर भी कायस्थ जाति का ही वर्चस्व है। अन्य अन्य जातियों का वोट बैंक जहां बिखरता है वही कायस्थ जाति के वोटरों की खासियत है कि वह अंतिम समय में गोलबंद होकर अपने ही जाति के उम्मीदवार को वोट करते हैं। इस जाति से मेयर पद के लिए दो उम्मीदवार सामने आई हैं एक हैं वार्ड 44 की वार्ड पार्षद माला सिन्हा दूसरी है साहित्यकार और दूरदर्शन की निर्देशिका रही रत्ना पुरकायस्था। दोनों उम्मीदवारों में माला सिन्हा का पलड़ा काफी भारी बताया जा रहा है माला सिन्हा के पति सितेश रमन की गिनती बड़े बिल्डरों में है इनका राजनीतिक रुतबा भी काफी मजबूत है समाज सेवा के क्षेत्र में भी इन्होंने पटना में काफी बढ़िया काम किया है। रत्ना पुरकायस्था के फैन फॉलोइंग में भी कोई कमी नहीं है पर राजनीति का तजुर्बा नही है। पटना में कायस्थ संगठनों ने कई बड़ी मीटिंग आयोजित कर यह निर्णय लिया था कि अंतिम समय में जो उम्मीदवार जिताऊ होगा उसे ही समाज समर्थन करेगा आज इस समाज के एक बड़े चेहरे राजीव रंजन सिन्हा माला सिन्हा के साथ नजर आए और कई सारे अन्य लोग भी माला सिन्हा के समर्थन में खुलकर सामने आ गए।आज कायस्थ समाज के लोगो ने पटना मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा को अपना समर्थन दिया और कहा कि उनका वोट माला सिन्हा को जायेगा ! 

Post a Comment

0 Comments