Ticker

6/recent/ticker-posts

नामांकन जुलूस के बहाने माला सिन्हा ने दिखा दिया जनबल

#पटना में #मेयर पद के #नामांकन के दौरान #माला_सिन्हा ने दिखाया #सड़कों पर #दमखम
पटना। बिहार का सबसे बड़ा नगर निगम होने का गौरव प्राप्त कर चुका पटना नगर निगम इस बार पहली बार आम मतदाताओं के द्वारा सीधे अपने मेयर का चुनाव करने जा रहा है 75 वार्ड में 1725000 मतदाता पहली बार सीधे मेयर का चुनाव करेंगे। पटना से मेयर पद इस बार महिला के लिए आरक्षित है। इस कारण से डेढ़ दर्जन से ज्यादा महिलाएं इस पद के लिए दावेदार हैं पर मंगलवार को पटना से मेयर पद के लिए जो पहला नामांकन हुआ वही धमाकेदार रहा वार्ड 44 की निवर्तमान पार्षद तथा चर्चित समाजसेवी व बिल्डर सितेश रमन की पत्नी माला सिन्हा ने पटना के सड़कों पर अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया माला सिन्हा वार्ड 44 की वार्ड पार्षद हैं इनके वार्ड को पटना नगर निगम के सर्वश्रेष्ठ वार्ड का पुरस्कार कई बार मिल चुका है।हनुमान नगर अवस्थित माला सिन्हा के आवास फाइट हाउस से हनुमान नगर मलाही पकरी चौक कंकड़बाग राजेंद्र नगर मछुआ टोली बारी पथ हथुआ मार्केट होते हुए गांधी मैदान तक 5000 से ज्यादा समर्थकों की भीड़ माला सिन्हा की रैली में नजर आई गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ माला सिन्हा ने विरोधियों को भी अपना दमखम दिखाया 17.25 लाख मतदाताओं वाले पटना नगर निगम में कायस्थ मतदाताओं की तादाद 6. 5 लाख बताई जा रही है माला सिन्हा कायस्थ जाति से आती हैं हालांकि इनका प्रभाव पटना के जातियों पर भी है इनके पति भी काफी एक्टिव रहते हैं इन्होंने अपने वार्ड को आदर्शवाद के रूप में बना या है उन्होंने नारा भी दिया है कि वार्ड 44 के मॉडल को देखते हुए पटना वासी ने मेयर के रूप में चुने. पटना में इस बार जिस तरह से दबंग व प्रभावशाली परिवारिक बैकग्राउंड से आने वाली महिलाएं मेयर के चुनाव में कूदी है वैसे में माला सिन्हा को लेकर भी बड़े कयास लगाए जा रहे हैंअगर कायस्थ मतदाताओं की गोलबंदी नहीं टूटी तो माला सिन्हा से ही सभी प्रत्याशियों का मुकाबला होने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। जानकार सूत्र बताते हैं कि माला सिन्हा ने पटना के सभी 75 वार्ड में पूर्व से ही चुनाव कमेटियों का गठन कर रखा है उन्होंने हवा हवाई चुनाव प्रचार की जगह एक एकवोटर से कनेक्ट करने के लिए टीम बनाकर उसे मैदान में उतार दिया है।

Post a Comment

0 Comments