Ticker

6/recent/ticker-posts

5000 से ज्यादा समर्थक भरेंगे हुंकार माला सिन्हा करेंगी 20 सितंबर को पटना से मेयर व वार्ड 44 से वार्ड पार्षद का नामांकन

पटना की नंबर वन वार्ड पार्षद का खिताब पा चुकी वार्ड 44 की वार्ड पार्षद माला सिन्हा मंगलवार 20 सितंबर को पटना से मेयर व वार्ड 44 की वार्ड पार्षद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रातः 9:00 बजे माला सिन्हा के निवास स्थान वाइट हाउस हनुमान नगर से 5000 से ज्यादा समर्थकों का जुलूस पटना के विभिन्न मार्गो से होते हुए नामांकन स्थल पटना कलेक्टरेट पहुंचेगा। सूत्र बता रहे हैं कि नामांकन जुलूस के बहाने माला सिन्हा पटना में अपना दमखम दिखाएंगे पटना में इस बार 17 लाख 25000 वोटरों को मेयर का चुनाव करना है जिसमें 6.5 लाख कायस्थ मतदाता है कायस्थ जाति से ही माला सिन्हा आती है इनके पति रीतेश रमण पटना के चर्चित समाजसेवी व राज्य के बड़े बिल्डरों में गिने जाते हैं। उनका वार्ड 44 के बाद पार्षद रातें किया गया काम है जो पूरे पटना के 75 वार्डों में नंबर वन पर है विभिन्न न्यूज़ एजेंसी और सरकारी एजेंसियों के द्वारा पटना के नंबर वन वार्ड के रूप में उनके वार्ड को सम्मानित किया गया है वार्ड 44 के मॉडल को लेकर माला सिंहा मेयर की चुनाव में उतरी हैं विभिन्न समाज संगठनों ने  उनका समर्थन किया है  सूत्र बता रहे हैं कि इस बार जो भी प्रत्यासी हैं उन्हें मेयर की कुर्सी तक पहुंचने के लिए माला सिंहा से ही मुकाबला करना होगा

Post a Comment

0 Comments