पटना।(अनूप नारायण सिंह)राजधानी पटना में अंशुल होम्स की ओर से स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व रणजी खिलाड़ियों को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने सम्मानित किया।पूर्व रणजी खिलाड़ियों को सम्मानित करने बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार में क्रिकेट का विकास हो यह हमसब चाहते हैं। इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर अंशुल होम्स के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने कहा यह एक अवसर है जिसमें हमें बिहार की धरती का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का मौका मिलता है। उन्होंने यही भी कहा कि हम चाहते हैं कि निरंतर हम बिहार का नाम रोशन करने वाले तमाम खिलाड़ियों के लिए एक छोटा सा प्रयास कर सकें।
0 Comments