जमुई (21 अगस्त 2022) : साधारण वर्गीय परिवार से आने वाली जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा गाँव की बेटी ने काफी कम उम्र में जो मुकाम हासिल किया है, उसकी सब तरफ चर्चा हो रही है।जमुई के छात्र हो या फिर आम नागरिक, सभी इस छात्रा की मेहनत और लगन को सलाम कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं जमुई जिले के सबसे पिछड़ा प्रखंड, अलीगंज प्रखंड के दरखा गाँव निवासी रामाशीष कुमार की बेटी अनन्या वर्मा की, जिनको अमेरिका की नामी कंपनी 'विसा' ने सलाना 28 लाख का पैकेज ऑफर किया है।
एक साधारण परिवार की बेटी दुनियां की बड़ी कंपनियों मे से एक अमेरिकी कंपनी 'विसा' से सलाना 28 लाख का पैकेज पाकर अपने पूरे इलाके का नाम रौशन कर रही है।अनन्या के पिता, रामाशीष कुमार मूल रूप से जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा गाँव के निवासी है। उन्होंने काफ़ी साधारण परिवार से होने के बावज़ूद, अपने मेहनत के बल पर दिल्ली नगर निगम में स्टेनोग्राफर की एक छोटी नौकरी हासिल की हैं।
अनन्या डीएवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली से इंटर पास कर इंदिरा गांधी टेकनिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहीं हैं। सफलता पाकर अनन्या ने पूरे प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे जमूई जिला को गौरवान्वित किया है। इस सफलता से छात्रा अनन्या के पिता रामाशीष कुमार एवं माता निवेदिता वर्मा काफ़ी खुश हैं।
उनकी इस सफलता पर समाजसेवी सह अधिवक्ता शशि शेखर सिंह मुन्ना, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेद्र कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरूजी, महिला नेत्री एवं पूर्व जिप प्रत्याशी शीलू देवी, जदयू महिला प्रकोष्ठ के जमुई जिलाध्यक्षा क्रान्ति कुमारी कुशवाहा,नगीना चंद्रवंशी, अशोक कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, मंटू सिंह सहित दर्जनो लोगों ने बताया कि अनन्या ने अपने मेहनत के बदौलत नामचीन देश अमेरिका की नामी कंपनी 'वीसा' में नियोजन पाकर इलाके के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। उनकी इस सफलता पर इलाके के लोग अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहें हैं। लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
[इनपुट : चंद्रशेखर सिंह]
0 Comments