Ticker

6/recent/ticker-posts

जमुई : झाझा एमएलए ने किया बाबा कोकिलचंद का दर्शन-पूजन, ग्रामीणों ने रखी मांग

जमुई, 31 जुलाई (रिपोर्ट : सुशांत) : झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गांव स्थित बाबा कोकिलचंद मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने अतिप्राचीन बाबा कोकिलचंद के पिंड स्वरूप का दर्शन-पूजन किया।

इस अवसर पर बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के सौजन्य से अंगवस्त्र भेंट कर विधायक दामोदर रावत को सम्मानित किया गया।

इस दौरान पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक दामोदर रावत ने बाबा कोकिलचंद के निर्माणाधीन मंदिर का निरीक्षण किया और यथासंभव सहयोग करने की भी बात कही।
वहीं बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संयोजक चुनचुन कुमार एवं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक दामोदर रावत से गंगरा गांव को गोद लेकर आदर्श ग्राम बनाने हेतु आग्रह किया। साथ ही राज्य सरकार से बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा को धार्मिक पर्यटन स्थल के रुप में विकसित कर मान्यता दिलाने हेतु अपील किया। इसके अलावा गांव में शिक्षा, कृषि एवं ग्रामीण सड़क संबंधित समस्या का निदान, गंगरा मुख्य सड़क मोड़ पर बंद पड़ा नवनिर्मित कौशल विकास केंद्र शुरू करवाने एवं हाई स्कूल का भवन निर्माण करवाने की भी मांग की गई।
इस मौके पर बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट के ट्रस्टी नीरज सिंह, गोपाल सिंह, शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार, सुनील सिंह, पवन सिंह, पुजारी सुरेंद्र पांडेय, भगत जी सहित कई अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments