Ticker

6/recent/ticker-posts

एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2022 का उद्घाटन

पटना।पटना पश्चिमी एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा बाढ़ के अगवानपुर स्थित क्रीड़ा मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2022 का उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा 'वीरता के लिए पुलिस पदक' से सम्मानित पूर्व सीआरपीएफ अधिकारी नीरज कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत किए। पटना पश्चिमी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव चंदन कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बाढ़ अनुमंडलाधिकारी कुंदन कुमार एवं नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नीरज कुमार सिंह ने मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया। नीरज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि आसमान में उड़ने से पहले जमीन पर दौड़ना पड़ता है। इस बात को पी टी उषा जैसे एथलेटिक्स खिलाड़ी ने चरितार्थ कर दिखाया है। आज वे राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने अपने समय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए कई गोल्ड मेडल जीतने का कीर्तिमान रचा। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मिल्खा सिंह, हिमा दास, नीरज चोपड़ा जैसे कई खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा अन्य खेलों में भी कई अवसर मिलते हैं। नीरज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि आजकल सरकार द्वारा कई विभागों में खेल कोटा से नौकरी भी प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं इस ग्राउंड पर पहले भी आ चुका हूं और सेना एवं अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सेलेक्शन प्रोसीजर्स के बारे में विस्तृत रूप से बताया है।

Post a Comment

0 Comments