Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशांत किशोर के अभियान से जुड़े धनंजय सिन्हा, साथ मिलकर देंगे जनसुराज को धार


पटना / 25 जून 2022 : समाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता धनंजय कुमार सिन्हा भी अब प्रशांत किशोर के अभियान जनसुराज से जुड़ गए हैं। विदित हो कि प्रशांत किशोर आगामी 2 अक्टूबर से बिहार के चम्पारण से अपनी पदयात्रा की शुरूआत करने वाले हैं। 

शिव खेड़ा की पार्टी से राजनीति की शुरूआत करने वाले धनंजय कुमार सिन्हा अब प्रशांत किशोर के जनसुराज को धार देने का काम करेंगे।

धनंजय आम आदमी पार्टी में बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में भी योगदान दे चुके हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उनकी रूचि रही है। विश्वभारती विश्वविद्यालय (शांतिनिकेतन) से स्नातक एवं स्नातकोत्तर करते समय भी वे जनसत्ता अखबार के लिए रिपोर्टर के तौर पर खबरें भेजने का काम किया करते थे। बाद में उन्होंने देवघर में प्रभात खबर के रिपोर्टर के तौर पर भी काम किया। 

धनंजय ने JK24 x7 टीवी न्यूज चैनल में बिहार ब्यूरो चीफ के रूप में भी कार्य किया है। वे अमन समिति एवं टैगोर स्टूडेंट क्लब के संस्थापक भी हैं। शिक्षा के क्षेत्र में वे एक अच्छे काउंसलर के रूप में भी जाने जाते हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार बताते हैं कि समाजसेवा एवं पत्रकारिता में रूचि रखने वाले शिक्षाविद धनंजय कुमार सिन्हा के जनसुराज अभियान में जुड़ने से निश्चित ही इसकी गति में तेजी आयेगी।

बिहार के राजनैतिक गलियारों में प्रशांत किशोर की प्रस्तावित पदयात्रा को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। चर्चा यह भी है कि आगे चलकर वे एक राजनैतिक पार्टी बनायेंगे एवं 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी भी उतारेंगे।

Post a Comment

0 Comments