Ticker

6/recent/ticker-posts

छपरा में बोले आप नेता सुशील सिंह, व्यवस्था भ्रष्ट एवं असंवेदनशील है जिला प्रशासन

छपरा / 8 मई 2022 : आम आदमी पार्टी ने स्थानीय मुद्दों को लेकर एक बार फिर से अपने अभियान को तेज कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में जिले के लहलादपुर, एकमा, मांझी, जलालपुर बनियापुर, मशरक, गरखा, अमनौर, परसा एवं नगरा प्रखंड के लगभग दो दर्जन गांवों में सभा का आयोजन कर किसानों की समस्याओं एवं प्रशासन की निष्क्रियता पर चर्चा की गई।

आप नेता सुशील सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर हजारों नागरिकों के आग्रह पत्र अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जिलाधिकारी को सौंपे गए थे, पर आज एक माह बाद भी प्रशासन उन समस्याओं को लेकर असंवेदनशील बना बैठा है। 

उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को उनका हक दिलाने के लिए हर गांव में अभियान को तेज किया जायेगा। कुंभकरण की नींद में सो रही प्रशासन को जगाने के लिए अब हर घर से युवाओं को सामने आना होगा।

सुशील ने कहा कि चाहे सरकार द्वारा अनाज की खरीदगी का मामला हो या किसानों के नुकसान के मुआवजे का मामला हो या जानवरों द्वारा फसलों को नष्ट किए जाने का मामला हो या किसानों को अन्य सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने का मामला हो, सब जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अधिकारी और बिचौलिए मालामाल हो रहे हैं और किसान दिन-प्रति-दिन गरीब हो रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अब भी अगर प्रशासन नहीं जगी तो इस अभियान को जन-आन्दोलन का रूप देना होगा।

इस साप्ताहिक अभियान के दौरान पार्टी के छपरा जिला प्रभारी आशुतोष सिकरीवाल, श्रीकांत सिंह, जितेन्द्र यादव, सुनील मांझी, मोहम्मद इजहार, दीपक यादव, अमित सिंह, अखिलेश महतो, नन्दलाल राम, अनिल तिवारी, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, सुरेश राय, धनंजय सिंह सोनू, परमात्मा सिंह, धर्मेन्द्र यादव, अजीत राय, पप्पू सिंह, चंद्रदेव मांझी, भुवनेश्वर सिंह लाला सहित दर्जनों नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments