Ticker

6/recent/ticker-posts

औद्योगिक संभावनाओं को लेकर उद्योग मंत्री से मिले मनोज कुमार सिंह

छपरा। बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह नई दिल्ली में मिले बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मरहौड़ा में विस्तारित उद्योगों के निर्माण पर की विस्तृत चर्चा।सारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के भावलपुर निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता तथा बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह ने आज बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात कर सारण में उद्योग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की इन संभावनाओं में मढ़ौरा चीनी मिल को पुनर्जीवित करने की मांग तथा इथनाल प्लांट की भी संभावना पर लंबी बातचीत हुई। उद्योग मंत्री से मुलाकात के बाद मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सारण प्रमंडल में खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्योगों के लिए ढेर सारी संभावनाएं इलाके में गन्ना मक्का की खेती होती है। मढ़ौरा आजादी के बाद से ही बिहार की एक औद्योगिक नगरी रही है। जहां के सभी उद्योग धंधे बंद हो चुके हैं लेकिन बदले माहौल में फिर से मढ़ौरी को उसका अतीत वापस दिलाना है। इसके लिए कभी अपनों से प्रयास हो रहा है बे खुद मथुरा में लघु कुटीर उद्योग लगाने को उत्सुक है।
उद्योग मंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मढ़ौरा आजादी के पहले से ही बिहार की एक औद्योगिक नगरी रही है। जहां के सभी उद्योग धंधे बंद हो चुके हैं लेकिन बदले माहौल में फिर से मढ़ौरा को उसका अतीत वापस दिलाना है। इसके लिए कभी अपनों से प्रयास हो रहा है वे खुद मढ़ौरा में लघु कुटीर उद्योग लगाने को उत्सुक है। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुलाकात के दौरान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में लघु मध्यम और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार कृत संकल्पित है युवा उद्यमी योजना समेत कई सारी योजनाएं लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया जा रहा है। सारण पर उनका विशेष ध्यान है वहां कैसे उद्योगों की संभावना तलाशी जाए इस पर कई स्तरों से प्रयास भी चल रहा है। कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने उद्योग मंत्री से मांग की कि जो लोग चीनी मिल की जमीन को अवैध रूप से डॉक्यूमेंट बनाकर बेच चुके हैं उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई हो। के साथ अवैध रूप से चीनी मिल की जमीन पर मकान बनाकर रहने वाले लोगों के मकानों को भी अविलंब तोड़ा जाए तथा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए

Post a Comment

0 Comments