Ticker

6/recent/ticker-posts

सारण जिले के प्रभारी मंत्री से मिले माझी विधानसभा क्षेत्र के प्रखर नेता राणा प्रताप सिंह

पटना। छपरा जिले के माझी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय गत विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले राणा प्रताप सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास योजनाओं की स्थिलता को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह से मुलाकात की तथा विकास योजनाओं में मची लूट की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। जिले के प्रभारी मंत्री सब बिहार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील कुमार सिंह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राणा प्रताप सिंह ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं में व्यापक पैमाने पर धांधली हो रही है बीना कमीशन की कोई योजना पास नहीं हो रही है घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जानबूझकर एक खास वर्ग के गांवों को विकास की गति से दूर रखा गया साथ ही साथ उन्होंने जिले के भी कई समस्याओं को प्रभारी मंत्री के समक्ष उठाया तथा उसे त्वरित निदान की मांग की उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री ने उनके बातों को पूरी गंभीरता से सुना तथा उनके निराकरण के लिए यथाशीघ्र सक्षम पदाधिकारियों को निर्देश दिया। राणा प्रताप सिंह ने कहा कि वे समाजसेवी है तथा क्षेत्र की जनता ने उन पर विश्वास जताया है इस कारण से एक सजग समाजसेवी होने के नाते अक्सर विकास योजनाओं में धांधली पर सवाल उठाते है।

Post a Comment

0 Comments