Ticker

6/recent/ticker-posts

लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान अन्तर्गत गार्गी अध्याय की पहली बैठक एवं गार्गी पाठशाला का शुभारंभ

पटना।वर्तमान में हम विकास में अन्य क्षेत्रों से कहीं पिछड़े हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वलतम देखना चाहते हैं तो आवश्यकता केवल और केवल अपने उन यशस्वी पूर्वजों का स्मरण करते हुए लघुवादों यथा जातिवाद, संप्रदायवाद इत्यादि से उपर उठकर राज्य एवं राष्ट्रहित में बृहतर चिंतन के साथ भविष्यात्मक दृष्टिकोण को मन में स्थापित करते हुए निज सामर्थ्यानुसार आंशिक ही सही परंतु निस्वार्थ सामाजिक योगदान अवश्य समर्पित करना होगा। उक्त बातें बिहार कैडर के लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी श्री विकास वैभव ने कही। मौका था लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान अंतर्गत गार्गी अध्याय की पहली बैठक एवं झुग्गी झोपड़ी में पलने वाले शिक्षा से वंचित नौनिहालों को समर्पित गार्गी पाठशाला का शुभारंभ का! मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आग कहा की अपनी समृद्ध विरासत तथा स्वयं की क्षमता को जानिए एवं समझिए । 
जिस भूमि ने वैदिक काल से ही गार्गी वाचक्नवी एवं मैत्रेयी जैसी विदुषियों को नारी में भी समाहित विद्वता का प्रतिनिधित्व करते देखा हो, उसका भविष्य भला उज्ज्वलतम क्यों न हो । ज्ञात हो की नव बिहार को संकल्पित अभियान *लेट्स इंस्पायर बिहार*  की शुरुआत श्रीमान के मार्गदर्शन में की गई है जिसमें पूरे बिहार से करीब 30000 से अधिक की संख्या में स्वैच्छिक सद्स्य जुड़ चुके हैं एवं अपने अपने कार्यक्षेत्र के माध्यम से अपनी मातृभूमि के उज्जवल भविष्य हेतु आंशिक एवं पूर्ण रूप से समाज हित में योगदान दे रहे हैं। गार्गी अध्याय इसी अभियान का एक अंग है जो प्रबुद्ध महिला जनों को समर्पित है। मौके पर बी प्रियम, प्रीति बाला, सोनी कुमारी, रश्मि कुमारी, आकृति वर्मा, रीना पांडे, अल्का पांडे, निशा भगत,  तूलिका सिंह, समता सिन्हा, शहरीन एरम, डा० भावना, अनुराधा कुमारी सतीश गांधी  इत्यादि मौजूद थे!

Post a Comment

0 Comments