Ticker

6/recent/ticker-posts

छपरा : आप नेता सुशील कुमार का प्रखंडवार दौरा कल से, किसानों के मुद्दे पर केंद्रित होगा अभियान

 


छपरा / 27 मार्च 2022 : आम आदमी पार्टी ने बिहार में भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। पंजाब जीतने के बाद बिहार में भी पार्टी के नेता-कार्यकर्तागण में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

इसी क्रम में आगामी 28 मार्च से पार्टी के नेता सुशील कुमार का छपरा में प्रखंडवार दौरा शुरू हो रहा है। 

सुशील ने कहा कि पार्टी स्थानीय मुद्दों पर प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर पर कार्यक्रम करेगी। उन्होंने कहा कि छपरा जिला के अधिकांशतः गांवों में 100 के करीब झुंड में नील गायें घूमती रहती हैं, और वे किसानों की हरी-भरी फसलों को सफाचट कर जाती हैं। वर्षों से जारी फसलों की बर्बादी की इन घटनाओं से किसान तबाह हो जाते हैं, पर सरकार और प्रशासन इसे लेकर संवेदनहीन है।

उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की बात हो, या किसानों को समय से खाद-बीज मिलने की बात हो अथवा पैक्स से जुड़ी गतिविधियां हों, इन सभी जगह भ्रष्टाचार की वजह से नाममात्र के लिए एक लचर व्यवस्था जैसे-तैसे चल रही है। इसलिए किसानों को समुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी हर प्रखंड, हर पंचायत, हर गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाकर बिहार के मुख्यमंत्री को सुशासन व्यवस्था के असली चेहरे से रूबरू कराएगी।

सुशील ने बताया कि इस अभियान के तहत 28 मार्च को पन्नापुर, तरैया और ईश्वापुर में कार्यकर्ता संवाद का आयोजन रखा गया है। 29 मार्च को मशरक, बनियापुर एवं जलालपुर में कार्यकर्ता संवाद किया जायेगा। 30 मार्च को लहलादपुर, एकमा एवं मांझी में कार्यक्रम तय किया गया है, वही 31 मार्च को रिविलगंज, छपरा सदर एवं गड़खा में कार्यकर्ता संवाद किया जायेगा।

1 अप्रैल को दरियापुर, दिघवारा एवं सोनपुर में कार्यकर्ता संवाद का आयोजन रखा गया है। 2 अप्रैल को मकेर, परसा एवं अमनौर में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। 3 मार्च को मढ़ौरा एवं नगरा में कार्यक्रम के बाद प्रथम चरण का दौरा समाप्त होगा।

सुशील ने बताया कि यह तो शुरूआत मात्र है। प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर पर कार्यक्रम जारी रहेंगे। आम लोगों की स्थानीय परेशानियों को लेकर पार्टी जमीनी स्तर पर संघर्ष करेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ एवं विपक्षी पार्टियों को आम जनता की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव में सीधी-साधी जनता को जाति-धर्म के नाम पर भरमा कर नेता लोग वोट खरीद लेते हैं, उसके बाद 5 साल तक भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं और आम जनता को दर्शन तक नहीं देते हैं। सुशील बोले कि बिहार में अब यह सिलसिला टूटेगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी बिहार में अब जमीनी स्तर पर काम करेगी, और इसकी शुरूआत कल 28 मार्च से क्रांतिकारी जननेता जयप्रकाश नारायण के गृह जिला छपरा से कर दी जायेगी। 




Post a Comment

0 Comments