Ticker

6/recent/ticker-posts

जमुई : चकाई पुलिस ने वाहन जांच के दौरान जब्त किया भारी मात्रा में बंगाल निर्मित विदेशी शराब, एक गिरफ्तार

जमुई, 11 जनवरी 2022 (बिधुरंजन उपाध्याय) : जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में चकाई पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. जबकि वाहन मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर चकाई पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में अवैध शराब को लेकर विशेष रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.

इसी क्रम में चकाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (संख्या - WB 04F-7495) जो कि बंगाल के आसनसोल से विदेशी शराब लादकर चकाई के रास्ते जमूई होते हुए वैशाली जिला ले जाया जा रहा है.

सूचना के आधार पर चकाई पुलिस द्वारा चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर स्थित चेक-पोस्ट पर अधिकारियों सहित जवानों के द्वारा सुरक्षा कड़ी कर वाहन जांच चलाया जाने लगा एवं दूसरी और चकाई पुलिस की अन्य पेट्रोलिंग वाहन दूसरे छोर पर वाहन का इंतजार करने लगी.

इसी बीच मंगलवार की अहले सुबह चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित महेशापत्थर चैक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार के डिक्की से बंगाल निर्मित एम्बॉस (Emboss) ब्रांड का 750ml का कुल-81 बोतल एवं कॉन्टेसा (Contessa) ब्रांड का 750 ml का कुल 12 बोतल विदेशी शराब वाहन से बरामद किया गया. जबकि दो अलग नम्बर प्लेट,वाहन के कागजात सहित अन्य सामान पुलिस जब्त कर छानबीन कर रही है.
वही वाहन पर सवार वाहन मालिक सह शराब तस्कर वैशाली जिले के जन्दाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चक फरीदाबाद निवासी कपिलदेव सिंह,पिता-श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार शराब तस्कर कपिलदेव सिंह ने पुलिस की पूछताछ में बताया की वह आसनसोल से शराब लेकर जमुई ले जा रहा था. तस्कर ने बताया की वाहन उसका अपना है एवं दूसरे पार्टी से खरीदा है.

इस संबंध में चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने बताया की शराब कहा से लाया जा रहा था एवं कहा ले जाना था,इसकी जांच की जा रही है.अभी इस सम्बंध में कुछ कहना जल्दबाजी होगी.पूछताछ के बाद ही जानकारी देना उचित रहेगा.

थानाध्यक्ष ने बताया की चकाई पुलिस द्वारा झारखंड के गिरिडीह एवं देवघर जिला से आने वाली सभी वाहनों की तलाशी ली जाती है.शराब बेचने एवं पीने वालों को कभी बख्शा नही जाएगा.

इस अभियान में सब इंस्पेक्टर देव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय पंडित, सब इंस्पेक्टर दीपक पासवान सहित बीएमपी जवान शामिल रहे.

Post a Comment

0 Comments