Ticker

6/recent/ticker-posts

जमुई के लछुआर में प्रबोध जन सेवा संस्थान की ओर से दर्जनों विधवा व वृद्ध महिलाओं को बांटे गए कंबल

गरीब विधवा महिलाओं को प्रबोध जन सेवा संस्थान ने बाटें कंबल
जमुई/बिहार (आर्यावर्त संवाददाता), 31 जनवरी : शनिवार को सेवा के क्षेत्र अग्रणी "प्रबोध जन सेवा संस्थान" की इकाई मानव रक्षक रक्तदाता परिवार/मेडिको मित्र/फ्री लीगल एड के द्वारा लछुआर में अवस्थित प्रधान कार्यालय के प्रांगण में शिक्षाविद शक्ति धर मिश्र की उपस्थिति में विधवा,वृद्ध महिला व वृद्ध पुरुष के बिच कंबल वितरण का आयोजन किया गया तथा वैसे जरूरतमंद जो शारीरिक रूप से आने में असमर्थ थे स्व-सम्मान "कंबल" उनके घर तक पहुंचाया गया।

संस्थान सचिव व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने कहा की हम लोग विशेष रूप से ख्याल रखते हैं कि हमारी भेट जरुरतमंद के आत्म सम्मान को तनिक भी ठेस ना पहुचाये। कई बार हम लोगों ने देखा है जो वास्तविक जरूरतमंद होते हैं उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाता जिसका खास तौर पर ध्यान रख हम लोग सेवा कर रहे है।
शक्तिधर मिश्र ने इस नेक कार्य हेतु सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा की क्षेत्रीय "सांसद" महोदय ने भी संस्थान को विभिन्न नेक कार्य के लिए बधाई दी है जो काफी गौरव की बात है।

वहीं टीम के सहयोगी सचिन कुमार ने बताया की हमारे साथियों ने पूर्व में भी मल्लेपुर स्टेशन,जमुई, महादेव सिमरिया,सिकंदरा तथा पटना में भी वास्तविक जरूरतमंद के बिच कंबल भेट कर ठंड से राहत देने का प्रयास की है।

इस नेक आयोजन में युवाओं की भी भागीदारी रही जिसमें राकेश रविदास,निहाल, विनोद केसरी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments