Ticker

6/recent/ticker-posts

जीतन राम मांझी की बुद्धि ठीक करने के लिए 51 पंडित करेंगे जाप


 


पटना. बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी के ब्राह्मण-दलित एकता भोज को लेकर प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है. जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी. इससे काफी विवाद हो गया था. साथ ही ब्राह्मण जाति में नाराजगी भी फैल गई थी. अब मांझी इस नाराजगी को दूर करने के लिए सोमवार को ब्राह्मण-दलित एकता भोज दे रहे हैं. उनकी इस घोषणा के बाद विरोध के स्‍वर भी उठने लगे हैं. 51 ब्राह्मणों ने मांझी को सदबुद्धि देने के लिए बगलामुखी जाप करने का ऐलान किया है. इन पंडितों का कहना है कि वह मांझी की भ्रष्‍ट बुद्धि ठीक करने और ईश्‍वर से उन्‍हें सदबुद्धिे देने की प्रार्थना करेंगे.

जीतन राम मांझी के आवास पर दोपहर 12:30 बजे ब्राह्मण-दलित एकता भोज का आयोजन किया जा रहा है. दूसरी तरफ, शाम को उनकी सदबुद्धि के लिए 51 पंडित बगलामुखी जाप करेंगे. जाप का आयोजन पटना के विजय राघव मंदिर में किया जाएगा. विजय राघव मंदिर के पंडित संजय कुमार तिवारी ने मांझी के भोज को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. विजय राघव मंदिर प्रबंधन समिति की माने तो शाम 4 बजे मंदिर में बगलामुखी का जाप किया जाएगा. मंदिर में 51 पंडित एक साथ बगलामुखी का जाप करेंगे.

Post a Comment

0 Comments