पत्रकारों से बात करते हुए डॉक्टर नीलू प्रसाद ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली ने कई समस्याओं को जन्म दिया है जिसमें निसंतानता प्रमुख है। आधुनिक वैज्ञानिक आविष्कारों और तकनीक से इस समस्या का समाधान सफलतापूर्वक कर पाने की बात करते हुए मरीज़ों को सलाह दिया कि योग्य चिकित्सक से चिकित्सा सलाह ज़रूर लें।
कैम्प में उपस्थित डॉक्टर महेश प्रसाद, जो अभी तक ५००० से ज़्यादा स्पाइन सर्जरी कर चुके हैं और देश के प्रख्यात स्पाइन सर्जन हैं, ने भी मरीज़ों को उचित सलाह दिया। गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिनों पहले डॉक्टर महेश ने पी एम सी एच में कूबड़ेपन की सफल सर्जरी की थी जो अपने तरह का पहला ऑपरेशन था।
0 Comments