Ticker

6/recent/ticker-posts

अभिनेत्रियों को प्राइवेट प्रॉपर्टी समझते हैं भोजपुरी स्टार

भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का स्‍याह सच धीरे-धीरे ही सही लोगों के सामने आने लगा है। पिछले दिनों लोगों ने पवन सिंह और अक्षरा सिंह के रिश्‍तों पर सिने जगत के कुछ नामचीन लोगों के बीच हो रही फूहड़ बातचीत सुनी। इसके बाद भोजपुरी की एक और अभिनेत्री का बेहद अश्‍लील पुराना वीडियो सामने आया। खेसारी लाल यादव के समर्थकों द्वारा बक्‍सर के एक नवोदित गायक को पीटे जाने का वीडियो सामने आया। यहां तक तो चीजें चल रही रही थीं, अब भोजपुरी के बड़े स्‍टार्स का झगड़ा कई भेद खोलते जा रहा है। अभिनेत्री काजल राघवानी ने इस संबंध में काफी हैरान करने वाली बातें बताई हैं।काजल राघवानी ने बताया कि भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री जाति के खेमों में बुरी तरह बंटी हुई है। इसका सबसे अधिक खामियाजा अभिनेत्रियों को भुगतना पड़ता है। उन्‍होंने बताया कि भोजपुरी सिनेमा पांडेय, सिंह और यादव के खेमों में बंटी हुई है। अगर कोई अभिनेत्री यादव के साथ काम कर लेती है तो उसे सिंह और पांडेय के साथ काम नहीं मिलता है। इसी तरह अगर कोई अभिनेत्री सिंह या पांडेय के साथ काम कर लेती है तो उसे दूसरे एक्‍टर के साथ काम करने का मौका नहीं मिलता। उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी फिल्‍मों के अभिनेता और प्रोड्यूसर्स अभिनेत्रियों के साथ गलत बर्ताव करते हैं। उन्‍होंने कहा कि इस इंडस्‍ट्री में पूरी तरह पुरुषों का वर्चस्‍व है। बिना उनकी मर्जी के कोई अभिनेत्री एक कदम आगे नहीं बढ़ सकती है।
भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कास्‍ट‍िंग काउच की बात पहले से उठती रही है। ऐसा दावा किया जाता है कि इंडस्‍ट्री के पुरुष स्‍टार अभिनेत्रियों का अपनी सुविधा से हर तरह इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए भी है कि भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पुरुष स्‍टार ज्‍यादातर भोजपुरी भाषी क्षेत्र के नामचीन गायक हैं, जिन्‍होंने गाने के जरिए अपनी पहचान बनाई और बाद में वे फिल्‍में करने लगे। इसके उलट भोजपुरी की अभिनेत्रियां ज्‍यादातर भोजपुरी भाषी इलाके से बाहर की हैं। ऐसे में उन्‍हें फिल्‍मों में काम हासिल करने के लिए पुरुष स्‍टार की हर मांग पूरी करनी पड़ जाती है।भोजपुरी के दो बड़े स्‍टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का झगड़ा सड़क पर आता दिख रहा है। दाेनों अब एक-दूसरे को खुलेआम चुनौती देने लगे हैं। इससे पहले पवन सिंह और अक्षरा सिंह का झगड़ा भी लोग देख चुके हैं। एक वक्‍त है कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी भोजपुरी में सुपर हिट थी। अब ये दोनों लोग एक-दूसरे को देखना तक नहीं चाहते। अलबत्‍ता अक्षरा सिंह, पवन सिंह के विरोधी माने जाने वाले खेसारी लाल यादव के साथ जरूर नजर आने लगी हैं।

Post a Comment

0 Comments