Ticker

6/recent/ticker-posts

रियल लाइफ चुलबुल पांडे बने सिवान के दरोगा जी थाने के मंदिर में ही प्रेमिका संग रचाई शादी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म दबंग और उसमें उनका चुलबुल पांडे का किरदार हर किसी को याद होगा. वहीं, फिल्म में रज्जो संग उनकी लव स्टोरी भी लोगों के जेहन में ताजा होगी. खैर ये तो बात फिल्म की थी. लेकिन बिहार के सीवान जिले में असलियत में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां प्रशिक्षु दारोगा राहुल कुमार ने अपनी प्रेमिका के साथ महराजगंज थाना परिसर में स्थित थानेश्वर मंदिर में शादी रचाई है. इस दौरान स्थानीय पत्रकार और पुलिसकर्मी बाराती-सराती दोनों के ही रूप में दिखे. शादी के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच लड्डू बांटा गया. अब दारोगा की इस अनोखी शादी की सीवान समेत राज्य भर में चर्चा हो रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवान के जीबी नगर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा राहुल भारती का प्रेम प्रसंग बीते कई सालों से गया जिले के कोंच थाना के शंकर बिगहा गोहरान के रहने वाले जितेन्द्र सिंह की बेटी तब्बू कुमारी के साथ चल रहा था. दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने को तैयार थे. दारोगा राहुल भारती अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपनी प्रेमिका तब्बू कुमारी के साथ लगातार संपर्क में रहते थे. दोनों ने एक दूसरे से शादी रचाने की ठान ली थी. लेकिन जैसे ही प्रेमिका ने अपने परिजनों से उसकी शादी कहीं और कराने की बात सुनी तो, वह अचानक घर से भाग कर सीवान चली आई.
ऐसे में सीवान के जीबी नगर तरवारा थाना में पदस्थापित प्रेमी दारोगा अपनी प्रेमिका के साथ बुधवार को सीवान के महाराजगंज थाना परिसर में स्थित बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर में पहुंचे, जहां मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों का विवाह करा दिया. विवाह के दौरान जब जेठ के रस्म की बारी आई तो एक स्थानीय पत्रकार ने रस्म को अदा किया. वहीं, शादी के दौरान स्थानीय  थाने के पुलिसकर्मी और पत्रकार बाराती और सराती बने दिखे. शादी के बाद दारोगा ने वहां मौजूद लोगों को अपने हाथों से लड्डू बांटा. वहीं, सभी लोगो ने जोड़ी के सुखी दांपत्य जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया.

Post a Comment

0 Comments