Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव बने गुरु हजारों छात्रों ने जाना बिहार के इतिहास और बिहार में बदलाव लाने के गुर

बिहार हेरीटेज सोसायटी व आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के तहत राजधानी पटना के रविंद्र भवन में आयोजित स्कूली बच्चों के परितोषिक वितरण कार्यक्रम में आज नए रूप में नजर आए चर्चित आईपीएस अधिकारी को बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव विकास वैभव। बिहार के ऐतिहासिक तथ्यों को  बताते रहे और छात्र की भांति दर्शक सुनते रहे नालंदा तक्षशिला से शुरू हुई प्रेरक बातें वेद वेदांत इतिहास और वर्तमान संदर्भ मैं बिहार को विकसित करने और पुनः बिहार की खोई हुई वैभव को स्थापित करने पर आकर हुई समाप्त छात्रों से किया उन्होंने सीधा संवाद कई सवालों के जवाब हॉल में बैठे किसी भी दर्शक के पास नहीं था वैशाली गणराज्य पर बोले तो बताया विश्व को लोकतंत्र देने वाले वैशाली गणराज्य में 7777 जनता के प्रतिनिधि मिलकर करते थे निर्णय। कैसे तिब्बत के लोगों ने एक आचार्य को अपने यहां लाने के लिए बिहार भेजा था सोना। बेतिया  के डकैत गिरोह के सफाया और उन्हें मुख्यधारा में लाने की कहानी से लेकर बताइए रोहतासगढ़ किले को नक्सलियों से मुक्त कराने की कहानी कहा इतिहास से प्रेरणा लेकर खुद को प्रेरित करने से ही प्रेरित होगा बिहार नकारात्मक लोगों से दूरी बनाने की कि अपील अपना लक्ष्य निर्धारित करने और खुद को सिद्ध करने के लिए कठिन परिश्रम इमानदारी और सार्थकता को बताया हथियार। राजधानी पटना के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित. आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि #LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत पटना के 40 प्रमुख विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 30,000 विद्यार्थियों ने #WorldHeritageWeek के अवसर पर आयोजित #BharatHeritageOlympiad में भाग लिया था जिसमें उनसे बिहार की ऐतिहासिक विरासत से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे तथा प्रस्तुतिकरण एवं वीडियो के माध्यम से अभियान के उद्देश्यों को भी बताया गया था । आज 18 दिसंबर, 2021 को पटना के रवींद्र परिषद भवन में चयनित 250 विजेताओं तथा 10 युवा हेरिटेज एम्बेसेडरों को समारोह में सम्मानित किया गया । सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा विद्यालयों के लिए भी यह एक नया अनुभव था चूंकि गणित तथा विज्ञान के ओलंपियाॅड के विषय में तो सबने पूर्व में सुना था परंतु विरासत पर आधारित ओलंपियाॅड की तो किसी ने परिकल्पना ही नहीं की थी । इस प्रतियोगिता का आयोजन #LetsInspireBihar के पटना अध्याय (चैप्टर) द्वारा #HeritageSociety तथा #MadhubunBooks के सहयोग से किया गया जिसमें बिहार की ऐतिहासिक विरासत में समाहित दृष्टि को विद्यार्थियों को समझने का अवसर मिला । भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने बिहार के भविष्य पर अपना दृष्टिकोण (विजन) साझा किया । 

रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में संबोधन का प्रारंभ मैंने इस प्रश्न से किया कि "किस प्रकार का व्यक्ति किसी अन्य को प्रेरित कर सकता है ?" सभा में अनेक प्रकार के उत्तरों में किसी ने जब यह कहा कि "सफल" व्यक्ति ही किसी को प्रेरित कर सकता है, तब मैंने सफलता के सूत्रों को विस्तृत रूप में समझाने का प्रयास करते हुए #3Ds (Desire या इच्छा, Dedication या निष्ठा तथा Determination या दृढ़ निश्चय) के सिद्धांत को प्रतिपादित किया । इसी क्रम में बिहार के इतिहास के संकेतकों पर चर्चा करते हुए मैंने भारतवर्ष के इतिहास में बिहार के महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करते हुए बिहारवासियों को प्रेरित करने की आवश्यकता की महत्ता बताई । सभी सफल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उदाहरणों के साथ मैंने यही समझाने का प्रयास किया कि बिहार की भूमि प्राचीन काल से ही ज्ञान, शौर्य एवं उद्यमिता की प्रतीक रही है । मैंने यह स्मरण कराया कि हम उन्हीं यशस्वी पूर्वजों के वंशज हैं जिनमें अखंड भारत के साम्राज्य को स्थापित करने की क्षमता तब थी जब न आज की भांति विकसित मार्ग थे, न सूचना तंत्र और न उन्नत प्रौद्योगिकी । 
पूर्वजों के चिंतन की उत्कृष्टता ही थी जिसने बिहार को ज्ञान की उस भूमि के रूप में स्थापित किया जहाँ वेदों ने भी वेदांत रूपी उत्कर्ष को प्राप्त किया । इसी प्रारंभिक ज्ञान की परंपरा ने ही कालांतर में ऐसे विश्वविद्यालयों को स्थापित होते देखा जहाँ संपूर्ण विश्व के विद्वान अध्ययन हेतु लालायित रहते थे । विद्यार्थियों को आगे मैंने यह बताया कि हमें यह समझना होगा कि उर्जा निश्चित आज भी वही है, आवश्यकता केवल चिंतन की है कि उर्जा का प्रयोग हम कहाँ कर रहे हैं । यदि पूर्वजों के कृतित्वों से हम प्रेरित होते हैं तो स्वयं की असीमित क्षमताओं के विषय में भी हमें स्पष्ट हो जाना चाहिए । आवश्यकता लघुवादों यथा जातिवाद, संप्रदायवाद आदि संकीर्णताओं से परे उठकर राष्ट्रहित में आंशिक ही सही परंतु कुछ निस्वार्थ सकारात्मक सामाजिक योगदान समर्पित करने की है । यदि हम चिंता नहीं अपितु चिंतन करें, आपस में संघर्ष नहीं अपितु सहयोग करें, तो उज्ज्वलतम भविष्य के निर्माण का भला अवरोध कौन कर सकेगा । 

आवश्यकता यह है कि हम केवल स्वयं तक सीमित मत रहें और बिहार की विरासत में समाहित इस अद्भुत प्रेरणा का प्रसार करें । #3Es यथा #शिक्षा (Education), #समता (Egalitarianism) तथा #उद्यमिता (Entrepreneurship) के विकास में योगदान कर उज्ज्वलतम भविष्य का निर्माण हम सामुहिक रूप में कर सकते हैं । आवश्यकता संघर्ष को मिटाकर पारस्परिक सहयोग की भावना को बढ़ाने का है । मैंने यह बताया कि इस अभियान से मैं अत्यंत आशान्वित हूँ चूंकि मैं बिहार के इतिहास को भली-भांति जानने और समझने हेतु निरंतर प्रयत्न करता रहा हूँ और यह जानता हूँ  कि जब कभी भी किसी कालखंड में चिंतन के साथ बिहारवासियों ने परिस्थितियों में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है तब कभी भी असफलता नहीं मिली है अपितु नवीन कीर्तिमान ही स्थापित होते रहे हैं । 

"पूर्व प्रेरणा करे पुकार, आओ मिलकर गढ़ें नव बिहार ।
नव चिंतन नव हो व्यवहार, लघु वादों से मुक्त हो संसार ।
ज्ञान परंपरा का विस्तार, दीर्घ प्रभाव का सतत् प्रसार ।
बृहतर चिंतन सह मूल्यों पर, आधारित युवा करें विचार । 

हो उठेगा जब संकल्पित सुदृढ़ मन, है संभव इच्छित हर परिवर्तन ।
निराश हो जो गिरे हैं बेमन, नहीं उन्हें सन्निहित शक्ति का स्मरण ।
शक्ति स्रोत जब समझ जाएगा यौवन, भला फिर कहाँ रहेगा दृष्टिभ्रम ।
जागृत कर असीम उर्जा रूप सघन, करेगा स्वतः प्रशस्त नव पथ सर्जन ।" 

आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार ! 

अभियान से जुड़ने के लिए इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं - 

https://forms.gle/bchSpPksnpYEMHeL6

Post a Comment

0 Comments