Ticker

6/recent/ticker-posts

चिड़ियाघर समेत राज्य के सभी पार्क 31 दिसंबर से दो जनवरी तक बंद

 


कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य मे जैविक उद्यान समेत सभी पार्कों को 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है।
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने एहितयात के तौर पर संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) समेत सभी पार्कों को 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने यह निर्णय नए साल पर एकत्रित होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया।  


वैसे पूरे देश में ओमिक्रॉन के 653 मामले हैं। वहीं, बिहार में ओमिक्रॉन का अभी एक भी मामला नहीं पाया गया है। लेकिन राज्य सरकार ने पहली सावधानी बरतना शुरू कर दी। वहीं, अगर कोविड-19 मामलों को देखा जाए तो 28 दिसंबर तक राज्य में 100 से ज्यादा नए पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 726481 हो गई है। वहीं, अब तक बिहार में 12095 लोग इस वैश्विक महामारी का शिकार हो चुके हैं। 



Post a Comment

0 Comments