Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामले

 



पटना। बिहार में काेरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमण का फैलाव रोकने और ओमिक्रोन से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने विभाग के अधिकारियों को छह अलग-अलग टीमों का गठन किया है। इसके साथ ही राज्‍य में कोविड संक्रमण से‍ निपटने के लिए बिहार में तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय टीम भी आज पटना पहुंच रही है। राज्‍य में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से गठित टीम को कई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कोविड टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, मरीजों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था जैसे काम टीम के जिम्मे किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की सहमति के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

विभाग के अनुसार टीम का मुख्य कार्य जिलों से समन्वय बनाकर कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर, कोविड अस्पताल में दवा, उपकरण की उपलब्धता की निगरानी करना होगा। पर्याप्त संख्या में टेस्ट किट की उपलब्धता, आरटीपीसीआर लैब में सही समय पर टेस्ट और रिपोर्ट प्राप्ति, संक्रमितों के लिए दवाओं का प्रबंध, आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता, वेंटिलेटर के लिए एनेस्थेसिस्ट से समन्वय, अस्पतालों में सैनिटाइजेशन और स्वच्छता की निगरानी भी इसी टीम की जिम्मेदारी होगी।



Post a Comment

0 Comments