Ticker

6/recent/ticker-posts

जानिए बिहार में कहां भाजपा विधायक की प्रखंड प्रमुख पत्नी पंचायत समिति पद के लिए हुए निर्विरोध निर्वाचित

छपरा। पूरे बिहार में जहां मंत्री व विधायको के परिजन पंचायत का चुनाव हार रहे हैं वहीं छपरा जिले के बनौता पंचायत से भाजपा विधायक की प्रखंड प्रमुख पत्नी निर्विरोध पंचायत समिति पद के लिए निर्वाचित हुई हैं।सारण जिले की परसा प्रखंड प्रमुख व बनौता पंचायत से पंचायत समिति सदस्य सविता देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई है सविता देवी परसा से वर्ष 2006 से लगातार प्रखंड प्रमुख भी हैं वे अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू पटेल की धर्मपत्नी है संभवत यह पहला मौका है जब सारण जिले से कोई पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। अपने निर्विरोध निर्वाचन पर निवर्तमान प्रखंड प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि यह उनके पंचायत के लोगों का प्यार दुलार स्नेह है जो उनके खिलाफ कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं हुआ लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता के लिए जो काम करता है जनता उसे देखती सुनती है समझती है उनके लिए यह गर्व का विषय है कि जहां एक एक पंचायत में एक-एक पद के लिए दर्जनों उम्मीदवार जोर आजमाइश कर रहे हैं वहीं उनकी पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए उनके खिलाफ कोई खड़ा नहीं हुआ इससे उनकी जिम्मेवारी यहां बढ़ी है उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से लगातार परसा की प्रखंड प्रमुख है और जो कुछ भी विकास योजना अपने क्षेत्र में करने का मौका मिला है पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से उन्होंने काम किया है। अमनौर से भाजपा विधायक व निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सविता देवी के पति कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह पटेल ने कहा कि वे जनता का सेवक है सदैव लोगों की सेवा करता आये है।अमनौर की जनता ने उनको विधानसभा भेजने का काम किया है पर परसा मेरी जन्मभूमि है और यहां के लोगों का कर्जदार हूं यह कर्ज मैं और मेरा परिवार कभी नहीं उतार सकता उन्होंने कहा कि परसा के लोगों ने और खासकर उनके पंचायत के लोगों ने इस बार इतिहास रचने का काम किया है इसके लिए मैं हृदय से तमाम लोगों का धन्यवाद देते हैं तथा तथा अपनी जिम्मेदारियों का एहसास करते हुए लोगों से वादा करता हू कि लोगों ने जिस निष्पक्षता निर्भीकता से उनका और उनके परिवार के साथ दिया है वे उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

Post a Comment

0 Comments