मढौरा रेल डीजल इंजन कारखाना में निर्मित पहली रेल लोकोमोटिव इंजन को डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर रेल इंजन कारखाना के पदाधिकारियों सहित मढौरा भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। मालूम हो कि मढौरा के ताल पुरैना चंवर में स्थापित इस रेल डीजल इंजन कारखाना के लिए भूमिपूजन तत्कालीन रेलमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा किया गया था। रेल मंत्री पद से हटते ही इस महत्वाकांक्षी योजना को तत्कालीन सरकार द्वारा ठंढे बस्ते में डाल दिया गया। जिसके बाद इस महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फिर गई।राजद सुप्रीमो द्वारा यहां के लोगों को सीधे तौर पर रोजाना मुहैया कराने के लिए यहां रेल डीजल इंजन कारखाना लगाकर पूर्ण इंजन बनाने की घोषित की गई थी। जिससे लोगों में काफी उम्मीद जगी कि मढौरा फिर से औद्योगिक नगरी में प्रतिस्थापित हो सकेगा। कालांतर में भाजपा की सरकार बनने पर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के पहल पर इस मृतप्राय योजना को पुनर्जीवित तो किया गया लेकिन यहां महज रेल डीजल इंजन को एसेम्बुल करने की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसका शुभारंभ आज जिलाधिकारी सारण द्वारा किया गया ।
0 Comments