एकमा नगर पंचायत की निवासी श्वेता कुमारी ने यूपीएससी में सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। देश की सबसे मुश्किल परीक्षा माने जाने वाले यूपीएससी को क्रैक कर श्वेता ने बता दिया है कि इरादे बुलंद हो तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है।एकमा नगर पंचायत के हँसराजपुर ग्राम निवासी श्वेता कुमारी ने सेल्फ स्टडी कर यूपीएससी क्वालीफाई किया है. बातचीत में स्वेता ने कहा कि यूपीएससी उतीर्ण होने के बाद काफी प्रसन्नता हो रही है। स्वेता कुमारी हँसराजपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय अनिल सिंह की पुत्री हैं।स्वेता के सर से पिता का साया बहुत पहले उठ चुका था। स्वेता की माँ गीता सिंह ने कहा कि उसके पापा का सपना था कि बेटी यूपीएससी पास करे, आज बेटी ने उनका ये सपना पुरा किया है।
बेहद भावुक होकर गीता सिंह ने ये बातें कहीं, उन्होंने आगे कहा कि बिटिया ने गांव समेत पुरे जिले व राज्य का नाम रौशन किया है।
श्वेता ने कहा कि वे लोगों की सेवा करके नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी। श्वेता की सफलता से परिवार के लोग काफी खुश हैं।
0 Comments