Ticker

6/recent/ticker-posts

15 मिनट में नेता बनना है तो यहां आइए......

चलिए आपको लिए चलते हैं पटना के वीरचंद पटेल मार्ग यहां पर  भारतीय जनता पार्टी राष्ट्वादी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय जनता दल जनता दल यूनाइटेड समेत सभी प्रमुख दलों के कार्यालय है यहां फुटपाथ पर आपको ऐसी कपड़ों की दुकान मिलेगी जहां आप आज ₹1000 में एक घंटे में कंप्लीट नेता बन जाएऐगे. जहां आपका पजामा कुर्ता बंडी सब तैयार हो जाता है वह भी महज एक घंटे में. 80 से ₹90 तक में आप यहां अपने दल और अपनी तस्वीर लगे पोस्टर वाले टी-शर्ट तैयार करवा सकते हैं टोपी की कीमत है 15 से ₹20 गमछा ₹30 से लेकर ₹80 का है जिस पर आपके दल का पट्टा भी रहेगा. इन दुकानों में खादी का कुर्ता पैजामा गमछा बंडी सब कुछ रेडीमेड भी तैयार मिलेगा और आप यहां पर अपनी नाप देकर एक घंटे में सिला सिलाया कपड़ा भी प्राप्त कर सकते हैं यानी नेता बनने के लिए आपको एक घंटे का समय और ₹1000 खर्च करने पड़ते हैं और आप बन जाते हैं कंप्लीट नेता

Post a Comment

0 Comments