Ticker

6/recent/ticker-posts

अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण स्थल जाकर पूजन-अर्चन करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद


नई दिल्ली (New Delhi), 25 अगस्त : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 26 से 29 अगस्त तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का दौरा करेंगे। खास बात यह कि दौरे के आखिरी दिन वह अयोध्या (Ayodhya) जाकर श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) निर्माण स्थल का जायजा लेंगे और पूजन-अर्चन करेंगे। चार दिवसीय दौरे के दौरान वह लखनऊ (Lucknow), गोरखपुर (Gorakhpur) और अयोध्या जाएंगे। राष्ट्रपति 26 अगस्त को लखनऊ में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे।

राष्ट्रपति 27 अगस्त को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में एक सभागार का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन वे लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के 26वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 अगस्त को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।

कोविंद 29 अगस्त को ट्रेन से लखनऊ से अयोध्या जाएंगे, जहां वह उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इन परियोजनाओं में तुलसी स्मारक भवन का जीर्णोद्धार, निर्माण और नगर बस स्टैंड एवं अयोध्या धाम का विकास शामिल है। राष्ट्रपति अपनी अयोध्या यात्रा के समापन से पहले श्री राम मंदिर के निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे और वहां पूजा करेंगे।

Post a Comment

0 Comments