पटना (Patna), 25 जून। बिहार (Bihar) में शराबबंदी (Liquor Ban) के दौरान दूसरे राज्यों के पकड़े गए तस्करों पर अब और शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार जुट गई है। ऐसे तस्करों पर अब उनके राज्यों में भी कार्रवाई हो, इसके लिए मद्य निषेध विभाग एक प्रस्ताव बनाने में जुटा है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से दूसरे राज्यों के करीब साढ़े चार हजार से ज्यादा शराब तस्कर पकड़े जा चुके हैं।
देखा जा रहा है कि इन तस्करों को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद फिर से ये अपने राज्य में जाकर फिर उसी धंधे को अपनाते हैं। ऐसे में विभाग अब तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
एक अधिकारी ने बताया कि बिहार में उन पर मद्य निषेध कानून के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई तो होगी ही, साथ में उनके गृह राज्य और जिले में भी उनके अपराध से जुड़ी रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिससे वहां की पुलिस भी उनकी पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई कर सके।
उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी कानून होने के बाद से शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसके बावजूद भी प्रतिदिन शराब बरामदगी की खबरें मिलती रहती हैं। पुलिस का मानना है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में शराब बिहार भेजी जा रही है।
मद्य निषेध पुलिस ने पिछले पांच सालों में करीब साढ़े चार हजार ऐसे शराब तस्करों को पकड़ा है, जो दूसरे राज्यों के हैं। विभाग ने तय किया है कि गिरफ्तारी के बाद चार्जशीट होते ही इसकी जानकारी उनके गृह राज्य और जिला पुलिस को दी जाएगी, जिससे उनकी पहचान उजागर हो सके और वहां भी इन पर कार्रवाई की जा सके।
0 Comments