Ticker

6/recent/ticker-posts

जमुई : ग्रामीण बैंक पतसंडा के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जमुई (बिहार), आर्यावर्त संवाददाता, 25 जून : सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाली राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत नन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन मिलेनियम स्टार फाउंडेशन ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए पहल करते हुए जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर प्रखंड के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा पतसंडा के निकट स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग रखी है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम ने इस संदर्भ में अंचलाधिकारी एवं बीडीओ गिद्धौर के नाम शुक्रवार को ज्ञापन प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि गिद्धौर-जमुई राष्ट्रीय राजमार्ग -333 के किनारे अवस्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की पतसंडा शाखा में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं का आवागमन होता है। वाहन पार्किंग की अन्यत्र व्यवस्था न होने के कारण सभी सड़क किनारे ही गाड़ियां पार्क करते हैं, ऐसे में रास्ता संकरा हो जाता है, जिससे आये दिन यहाँ दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

श्री सुन्दरम ने अपने ज्ञापन में उक्त स्थान पर कम से कम 2 स्पीड ब्रेकर बनवाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग पदाधिकारियों के समक्ष रखी है।

Post a Comment

0 Comments