Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदी सरकार के मंत्रियों ने वैक्सीन उत्पादन केंद्रों का किया दौरा


नई दिल्ली (New Delhi), 27 जून। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया और गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने रविवार को कोविड वैक्सीन के उत्पादन का जायजा लेने के लिए हैदराबाद में भारत बायोटेक के वैक्सीन उत्पादन और जैव सुरक्षा चरण तृतीय केंद्र का दौरा किया। इस दौरान औषध विभाग की सचिव एस. अपर्णा भी मौजूद थीं।

इस अवसर पर मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सभी के लिए टीका सुनिश्चित करने को लेकर हमारे सभी टीका विकसित करने वालों और निमार्ताओं की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके अलावा दोनों मंत्रियों ने निमार्ताओं के साथ टीकों के निर्माण में तेजी लाने पर भी चर्चा की। बाद में दोनों मंत्रियों ने भारत के स्वदेशी कोविड-19 टीकों में से एक कोरोवैक्स के वैक्सीन डेवलपर बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का दौरा किया।

Post a Comment

0 Comments