नई दिल्ली (New Delhi), 29 मई। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को वापस बुलाया है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जल्द उन्हें रिलीव करने को कहा है। 31 मई को सुबह दस बजे बंद्योपाध्याय को डीओपीटी में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार तूफान प्रभावित बंगाल का दौरा करने के बाद समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में गवर्नर मौजूद रहे लेकिन न मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) उपस्थित रहीं और न ही राज्य के चीफ सेक्रेटरी। रात में चीफ सेक्रेटरी के ट्रांसफर आदेश को बैठक से गैरहाजिर रहने से जोड़कर देखा जा रहा है। केंद्र ने विशेष व्यवस्था के तहत बंगाल के चीफ सेक्रेटरी का ट्रांसफर कर दिल्ली बुलाया है।
0 Comments