Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर लाख गांवों में सेवा कार्य करेगी भाजपा : जेपी नड्डा


नई दिल्ली (New Delhi), 30 मई : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर, भाजपा (BJP) आज के दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए 1 लाख गांवों और बस्तियों में सेवा कार्य करेगी।

उन्होंने कहा, आज के दिन यह भी तय हुआ कि भारत सरकार के सभी मंत्री, भाजपा की राज्य सरकारों में मंत्री, सभी सांसद, सभी विधायक 2-2 गांवों में जाकर सेवा कार्य करेंगे। इसीलिए मैं सुबह दिल्ली की सफेदा बस्ती से जुड़ा था। इसी क्रम में रविवार को दिल्ली के लिए राहत सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को रवाना किया गया।

भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ लोग साधक होते हैं और कुछ लोग बाधक होते हैं। बाधक वो लोग हैं जो कभी वैक्सीन पर देश का मनोबल तोड़ते थे, जिन्होंने कभी मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें की थीं। लेकिन संक्रमण काल आते ही उन्होंने सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर डाल दी।

जेपी नड्डा ने कहा कि आज जो कोविड वैक्सीन पर हल्ला कर रहे हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन पर रिसर्च के वक्त भारत के मनोबल को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन आज 2 कंपनियों से 13 कंपनियों को वैक्सीन बनाने की इजाजत दे दी गई है और कुछ समय में 19 कंपनियां वैक्सीन बनाने लगेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता को संभाले हुए आज 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं। आज सेवा ही संगठन-2 के तहत सेवा दिवस मनाने का हमने निश्चय किया है। आज 1 लाख गांवों-बस्तियों में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता जरूरतमंदों की हर परेशानी को सुलझाने की कोशिश में लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments