Ticker

6/recent/ticker-posts

धनंजय बने शिक्षा सलाहकार समिति के अध्यक्ष, अनुपम महासचिव एवं अश्वनी प्रवक्ता चुने गए


 

पटना (16 फरवरी 2021) : शिक्षाविद धनंजय कुमार सिन्हा को सर्वसम्मति से शिक्षा सलाहकार समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया है एवं समाजसेवी अनुपम कुमार महासचिव चुने गए हैं। समिति का मुख्य उद्देश्य बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास एवं प्रचार-प्रसार का कार्य करना है।

समिति के प्रवक्ता अश्वनी कुमार ने बताया कि कुल 14 लोगों की कोर कमेटी गठित की गई है जिसमें अलग-अलग विषयों के अनुभवी शिक्षाविदों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि संगठन राज्य में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने एवं बढ़ावा देने का समुचित प्रयास करेगी।


शिक्षा सलाहकार समिति की कोर कमेटी :

अध्यक्ष : धनंजय कुमार सिन्हा

महासचिव : अनुपम कुमार

उपाध्यक्ष : रवि कुमार

उपाध्यक्ष : मो. फहीम अंजुम

उपाध्यक्ष : ई. अमित कुमार

सचिव : ई. आलोक कुमार

सचिव : उमेशानंद झा

सचिव : योगेन्द्र कुमार वर्मा

संयुक्त सचिव : ओम प्रकाश सिन्हा

संयुक्त सचिव : रवि झा

संयुक्त सचिव : शंकर कुमार

कोषाध्यक्ष : अमित कुमार सिंह

प्रवक्ता एवं संगठन प्रभारी : अश्वनी कुमार

मीडिया प्रभारी : विराज प्रतीक


महासचिव अनुपम कुमार के कहा कि सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर गठित नई कमिटी शीघ्र ही राज्य में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को लेकर एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

अनुपम ने बताया कि बड़े स्तर पर कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुन: कमेटी का विस्तार भी किया जायेगा। जिला स्तर पर भी कमेटियां बनाई जाएंगी।




Post a Comment

0 Comments