Ticker

6/recent/ticker-posts

चीन के सामने मोदी ने सिर झुकाया : राहुल गाँधी




 शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लद्दाख़ में भारत-चीन बॉर्डर के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है। राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री को डरपोक बोलते हुए कहा है की वे चीन के सामने खड़े नहीं हो पा रहे है। उन्होंने लद्दाख में फिंगर 3 से 4 के बीच की जमीन चीन को सौंप दी, जबकि फिंगर 4 तक भारत की पवित्र जमीन थी।

राहुल ने आगे कहा, चीन की सेना स्ट्रैटिजिक एरिया डेपसांग से अंदर आई है। अभी भी वहां चीनी सेना मौजूद है। उसके बारे में डिफेंस मिनिस्टर ने सदन में एक शब्द नहीं बोला। भारत की सरकार हमारी पवित्र जमीन चीन को दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी हमारी सेना का अपमान कर रहे हैं। वह हमारी सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं।



साथ ही साथ राहुल कहा, चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारी सेना के जवान हर रिस्क लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ऐसा नहीं होने दे रहे। प्रधानमंत्री 100% डरपोक हैं। दिक्कत यही है कि हमारी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी चीन से मुकाबले के लिए तैयार है, लेकिन प्रधानमंत्री तैयार नहीं हैं।