Ticker

6/recent/ticker-posts

मैट्रिक परिक्षार्थियों ने की तोड़-फोड़











आज जब मैट्रिक के परीक्षार्थी  पटना के ए एन कॉलेज सेंटर पर पहुंचे, तभी उन्हें परीक्षा कैंसिल होने की खबर मिली। छात्रों में भ्रम की स्थिति थी कि शुक्रवार की परीक्षा कैंसिल हुई है या आज शनिवार की ! 

फिर छात्रों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। सड़क से गुजर रही प्राइवेट गाड़ियों पर ईंट और डंडों से प्रहार करना शुरू कर दिया। कई निजी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। कुछ मुसाफिर घायल भी हो गए। नगरपालिका की एक गाड़ी को ठेलकर पलट दिया। 
समीप में खड़े आधा दर्जन पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे। ए एन कॉलेज के प्रांगण में गेट के समीप ही श्रीकृष्णापुरी थाना है। पर पुलिस परीक्षार्थियों के उपद्रव से मुसाफिरों को बचा नहीं पाई।

विदित हो कि शुक्रवार को जमुई जिले के झाझा से प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था। आज शनिवार को पटना के ए एन कॉलेज सेंटर पर परीक्षा कैंसिल होने की खबर छात्रों के बीच कुछ इस प्रकार फैली कि अनेक छात्र इस बात को लेकर भ्रमित हो गए कि शायद आज शनिवार की परीक्षा को भी कैंसिल कर दिया गया है।



Post a Comment

0 Comments