1 नवंबर 2020: से देश के कई नियमों में बदलाव किया गया है। चाहें बैंक हो या भारतीय रेल या हमारे घरों में उपयोग किया जाने वाला LPG गैस, इन सबसे जुड़े नियमों का प्रभाव देश के अधिकांश आम आदमी एवं उनकी जेबों पर पड़ता है।
जानें किन-किन नियमों में किया गया बदलाव :
गैस सिलेंडर की बुकिंग - आज से LPG गैस की डिलिवरी की बुकिंग की प्रक्रिया बदल दी गई है। पहले जहाँ कस्टमर्स को अपनी आईडी बतानी पड़ती थी, वहीं अब उन्हें अपने फोन पर आए OTP बतानी पड़ेगी जो उन्हें गैस बुकिंग के दौरान उनके फोन पर भेजा जाएगा। यह कोड सिस्टम से मिलान करने के बाद ही वह अपना सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे।
इस सुविधा का लाभ उन कस्टमर्स को नहीं मिल सकेगा जिन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर से अपना मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं कराया होगा। इसके लिए उन्हें अपने डिलेवरी बॉय के पास मौजूद मोबाइल एप्प से अपडेट करना होगा, तभी कोड जेनरेट किया जाएगा। यह सुविधा लेने में उनको भी परेशानी होगी जिनका मोबाइल नम्बर तथा घर का पता गलत होगा। इस वजह से उनके सिलेंडर की डिलीवरी रोक दी जाएगी।
अब बैंकों से पैसे निकालने तथा जमा करने पर लगेगा शुल्क :
आज से बैंकों में पैसे निकालने और जमा करने के लिए शुल्क देना पड़ेगा। शुल्क के इस नियम को बैंक ऑफ बडौदा ने शुरू भी कर दिया है। इसके अलावा अगले महीने से अधिकतर बैंकों द्वारा भी यह शुल्क लिया जाने लगेगा।
इस नियम के तहत जो ग्राहक अपने लोन खाते तीन से अधिक बार पैसे निकालेंगे, उन्हें 150 रुपए तथा तीन बार से ज्यादा जमा करने पर 40 रुपये प्रति बार शुल्क देना होगा।
हालांकि इस नियम में जनधन खाताधारकों को थोड़ी राहत दी गई है। उन्हें अपने खातों में पैसे जमा करते वक्त शुल्क राशि नहीं देनी पड़ेगी, मगर यह सुविधा उन्हें सिर्फ पैसे जमा करने के दौरान हैं। अपने खातों से पैसे निकालते वक्त उन्हें भी 100 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा।
SBI बैंक के नियमों में भी किया गया बदलाव :
एसबीआई ने अब अपने बचत खातों पर कम ब्याज देना शुरू कर दिया है। जिनके एकाउंट में 1 लाख रुपए जमा हैं और जिन व्यक्तियों को 1 लाख से ज्यादा धनराशि जमा करनी होगी उनको रेपो रेट के तहत ही इंटरेस्ट दिया जाएगा।
साथ ही साथ 1 नवंबर से उन व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट लेना जरूरी होगा, जिनका टर्नओवर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। नए नियम के अनुसार ग्राहक या मर्चेन्ट से मर्चेन्ट डिसकाउंट रेट या डिजिटल पेमेंट के लिए चार्ज नहीं लिया जाएगा। सिर्फ 50 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर वाले व्यापारियों पर यह नियम लागू होगा।
ट्रेनों का भी बदल गया समय :
1 अक्टूबर से ट्रेनों के समय में किया जाने वाला बदलाव अब 1 नवंबर से शुरू कर दिया गया है। भारतीय रेलवे ने कई नियमों में भी बदलाव किया है। इस नियम के अनुसार 7 हजार मालगाड़ियों तथा 30 राजधानी ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। साथ ही साथ 13 हजार पैसेंजर ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
इंडियन गैस बुकिंग का नया नंबर :
7718955555 पर कॉल या मैसेज कर ग्राहक अपने सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।