Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्लू मून " का अनोखा दृश्य दिल्ली में आया नज़र, अगला संयोग अब 19 साल बाद दिखाई देगा

       Author: Sama Srivastava
    

दिल्ली  1 नवम्बर 2020: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को ब्लू मून का दुर्लभ प्राकृतिक दृश्य दिखाई दिया। दरअसल जब महीने में दो बार पूर्णिमा होती है तो दूसरी बार के पूरे चांद को ब्लू मून कहा जाता है, और यह अनोखा दृश्य इस साल 31अक्टूबर, शनिवार की रात को दिखा। 


ब्लू मून की वैज्ञानिक और लोकमान्यता में अपनी अलग खासियत है, और इस साल यह हैलोवीन की रात पर भी दिखा। हैलोवीन पर्व कई पश्चिमी देशों में हौंटेड थीम और भूत- प्रेतों की पोशाक के साथ मनाया जाता है। 


नासा के अनुसार यह खगोलीय घटना इस वर्ष काफी खास इसलिए भी है क्योंकि आमतौर पर अबतक के सभी "ब्लू मून" हमेशा पीले या सफ़ेद ही दिखाई दिए हैं पर इस साल यह नीला दिखा। 


ऐसा माना जा रहा है कि अब यह ब्लू मून अगली बार साल 2039 में दिखने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments