Ticker

6/recent/ticker-posts

औने पौने दाम पर धान बेचने को किसान विवश, हिमांशु सिंह ने सरकार से की सकारात्मक पहल की मांग



पटना : धान की खरीद बिक्री बाजा़र में ज़ोर शोर से चल रही है. ये समय किसान द्वारा किये गये परिश्रम का पारिश्रमिक मिलने का है परंतु आज अन्नदाताओं की स्थिति को अगर देखें तो अत्यंत दयनीय है. सरकार ने धान के लिए एमएसपी रेट 1868 प्रति क्विंटल तय किया है परंतु  किसान 1400 रूपए प्रति क्विंटल पर ही औने पौने दाम पर धान बेचने को विवश है. सरकार भी अब तक इस मामले में कोई तत्परता नहीं दिखा रही. किसान हमारे अर्थव्यवस्था की नींव है अगर ये ही नहीं बचेंगे तो किसी भी अर्थव्यवस्था के बचने की कल्पना व्यर्थ है इसलिए मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार जी से निवेदन है इस मामले में हस्तक्षेप कर किसानों को धान बिक्री में एमएसपी दर दिलाए.

उपयुक्त बातें डिहरी पैक्स अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस के राज्य संरक्षक हिमांशु कुमार सिंह ने कहा. हिमांशु ने कहा कि अन्नदाताओं के साथ किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं किया जान चाहिए. सरकार जल्द से जल्द इस मामले में पहल करे ताकि अन्नदाताओं को राहत मिल सके.