Ticker

6/recent/ticker-posts

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया गुजरात स्थित "चिल्ड्रंस न्यूट्रीशनल पार्क" का उद्घाटन

        Author: Sama Srivastava


 गुजरात (30 अक्टूबर 2020): ही पोषण और अच्छे आहार की जानकारी हर विकसित देश की जनसंख्या को स्वस्थ बनाए रखने के लिए महत्वूर्ण है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं और शुक्रवार को उन्होंने नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित "चिल्ड्रंस न्यूट्रीशन पार्क" का लोकार्पण किया जो स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के समीप है। 

इस पार्क की विशेषता इसका न्यूट्रीशन ट्रेन भी है जिसकी नरेन्द्र मोदी ने सवारी भी की। इसका मुख्य आकर्षण बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी खेल और खिलौनों के माध्यम से देना है। इसका निर्माण 35000 वर्ग मीटर में कराया गया है और और यह बच्चों की सैर के लिए भी उपलब्ध है। 


 पार्क की विशेषता : 

- पार्क के कई विभिन्न रोचक तथ्य हैं जो आगंतुकों में पोषण संबंधी जागरूकता फैलाते हैं। 

- इस ट्रेन की सवारी के दौरान आप कई इंटरैक्टिव गेमिंग और वर्चुअल खेल के मैदान का भी आनंद विभिन्न स्टेशनों की यात्रा के साथ- साथ ही ले सकते हैं। 

- पार्क का थीम "सही पोषण, देश रौशन" रखा गया है। 

- यह पार्क ज्ञान और मनोरंजन का अनोखा मेल है। 

- पर्यटक सूचना केंद्र और एकता मॉल के नज़दीक यह पार्क माता-पिता और बच्चों को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है। 

- पार्क का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्र की नई पीढ़ी के सही पोषण और विकास की जानकारी देना है।