Ticker

6/recent/ticker-posts

Bihar Chunav 2020 1st Phase Voting: बिहार में कोरोना काल का सबसे बड़ा चुनाव, पहले चरण के लिए आज पड़ रहे वोट



Bihar Chunav 2020 1st Phase Voting: बिहार विधानसभा के लिए काेरोना संक्रमण के काल में विश्‍व का सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है। इसके पहले पहले चरण की 71 सीटों के लिए मतदान बुधवार की सुबह 7:00 बजे प्रारंभ हो गया है, जिसमें 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। इसके लिए 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नक्सल प्रभावित जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, जमुई व मुंगेर जिलों में शाम 4:00 बजे तक ही मतदान होगा। कोरोना संक्रमित निर्धारित समय के अंतिम घंटे में मतदान कर सकेंगे। इसके पहले 78 हजार 691 सर्विस वोटर मतदान कर चुके हैं।

16 से अधिक प्रत्याशी वाली सीटों पर दो-दो बैलेट यूनिट

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार की देर शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर कर्मी पहुंच गए हैं। 16 से अधिक प्रत्याशी वाले सीटों पर दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में 41 हजार 689 बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। सभी बूथों पर वीवीपैट की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाता निर्धारित समय के अंतिम घंटे में मतदान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments